…और फूट-फूट कर रो पड़े भाजपा नेता हरक सिंह रावत

हरक सिंह रावतदेहरादून। भाजपा नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जो कि अब वापस ले लिया गया है। अपने ऊपर लगे इस आरोप से हरक सिंह रावत काफी दुखी हैं। इस प्रकरण के बाद जब वे दून पहुंचे तो मीडिया के सामने फूट-फूट कर रो पड़े।

हरक सिंह रावत ने अपनी सफाई में ये कहा

रोते-रोते हरक ने अपनी सफाई भी दे डाली। इस दौरान हरक इमोशनल कार्ड खेलने से नहीं चूके। बोले कि मैं सिपाही का बेटा हूं। 1977 से सड़कों पर संघर्ष करके यहां तक पहुंचा हूं।

कहा कुछ लोग मुझे सामाजिक तौर पर बदनाम कर मेरा रा‌जनीतिक करियर बरबाद करना चाहते हैं।

शुक्रवार को हरक सिंह रावत पर जब प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे तो उनकी बॉडी लैंग्वेज बदली नजर आई। हमलावर तेवर छोड़कर बचाव और सफाई के अंदाज में अपनी बात कहते नजर आए और अपनी बात रखने के दौरान कई बार रो पड़े।

हरक ने रोने धोने को आजिविका बना डाला है : हरीश रावत

हरक सिंह रावत के इस प्रेसकांफ्रेंस का जावाब देने की कमान खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संभाल ली है। सीएम ने कहा कि हरक रूदाली वंश के हो चुके हैं। यही नहीं हरक ने तो रोने धोने को आजिविका भी बना डाला है।

सीएम ने तमाम बातों को गिनाते हुए कहा कि ये कैसे संभव है कि जिस महिला को कुछ दिन पूर्व हरक सिंह रावत न जानने की बात कह रहे थे उसे एटीएम में जाकर रूपए भी दे दिए, साथ रेस्तरां गए खाना भी खा लिया, समय भी गुजार लिया।

जनता ये सारा नाटक समझ रही है और इसका जवाब भी भाजपा को जरूर मिलेगा। इंतजार करें चुनाव दूर नहीं है।

सीएम ने हरक सिंह को तो निशाने पर लिया ही लिया साथ ही अजय भट्ट को भी ऐसे मामलों का बड़ा जानकार बता डाला। सीएम ने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सच मालूम होगा कि क्या कैसे हुआ।

LIVE TV