हमें नहीं पता आशीष मिश्रा कहा है, मिलते ही करेंगे गिरफ्तार- IG लक्ष्मी सिंह

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से 8 लोगों की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने इसके लिए राज्य सरकार को 24 घंटे का समया दिया है। कोर्ट ने इस रिपोर्ट में घटना में कितने लोगों की मौत हुई, मामले में एफआईआर की जनाकारी, मामले में कौन गिरफ्तार हुआ जांच आयोग आदि का ब्योरा मांगा है।

लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह

उधर, इस मामले पर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह का कहना है कि गृहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा फरार है। पुलिस आशीष मिश्रा को तलाश रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। आईजी लक्ष्मी सिंह बताया कि सरकार द्वारा एक न्यायिक जांच आयोग गठित किया गया है जिसका नेतृत्व हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस श्रीवास्तव कर रहे हैं। यह आयोग मामले की जांच करेगा और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगा।

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (फाइल फोटो-ANI)

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ये एफआईआर बहराइच के जगजीत सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें लिखा गया है कि आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई है और उन्हें कुचला है। साथ ही घटना के दौरान फायरिंग भी की थी।

LIVE TV