बुलन्‍दशहर : भाई समेत पांच लोगों के हत्‍यारे को फांसी की सजा

हत्‍यारे को फांसीबुलंदशहर। मामूली विवाद में भाई, तीन भतीजों और एक पड़ोसी महिला के हत्‍यारे को फांसी की सजा सुनाई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रामनारायन ने 2013  में हुए नरसंहार में दोषी नरेश को फांसी के साथ 36 हजार रुपये अर्थदंड भी सुनाया है।

हत्‍यारे को फांसी के साथ 36 हजार अर्थदण्‍ड

डीजीसी क्रिमनल मोहम्मद शारिक व एडीजीसी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि 12 मई 2013 को खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा खानपुर की मढैया में सुबह आठ बजे खेत में खड़ी ज्वार की फसल के ऊपर से ट्रैक्टर निकालने से मना करने पर दो भाइयों में विवाद हो गया था। गुस्साए नरेश ने लाइसेंसी राइफल से भाई निहाल सिंह और उसके पुत्र राहुल व राजा की गोलियां बरसाकर खेत पर ही हत्या कर दी थी।

नरेश का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उसने घर जाकर निहाल सिंह के छोटे पुत्र बॉबी की भी गोली मारकर हत्या कर दी। इसी दौरान पड़ोसी महिला अनीता बॉबी का बचाव करने आई तो नरेश ने अनीता को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोलीबारी में मृतक निहाल सिंह की रिश्तेदार महिला रामश्री भी घायल हो गई थी। बाद में निहाल सिंह के परिवार में बची एकमात्र सदस्य उसकी पत्नी वीरवती ने थाना खानपुर में नरेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

सोमवार को दोषी नरेश को फांसी और 36 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

LIVE TV