स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत जानने के लिए प्रमुख सचिन ने किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

रिपोर्ट- abhishek yadav

लखनऊ-सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव टी वेंकटेश ने राजधानी के गोसाईंगंज ब्लॉक का निरीक्षण किया इस दौरान प्रमुख सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ गांव में सचिवालयो और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों की हकीकत परखी और लाभार्थियों को सरकारी योजना के लाभ से संबंधित प्रमाण पत्र सौंप कर उन्हें मिलने वाली हर सरकारी योजना के बारे में जानकारी ली और खामियों पर सीडीओ व वीडियो को सुधारने के दिशा निर्देश दिए।

बता दें राजधानी के गोसाईगंज ब्लॉक पहुंचे प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश के निरीक्षण से पहले डीएम व सीडीओ तैयारियों में जुटे रहे जिससे किसी भी प्रकार की कोई खामी ना मिले इसलिए पहले से ही सीडीओ ने पूरे ब्लॉक का निरीक्षण कर खामियों को लेकर मातहतों को सुधारने के दिशा निर्देश दिया बावजूद निरीक्षण पर पहुंचे।

प्रमुख सचिव ने ब्लॉक परिसर के आसपास गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए उसे जल्द साफ करने की हिदायत दी इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर दवाओं की जांच पड़ताल की दवाओं की जांच पड़ताल करने के बाद रतिया मऊ गांव पहुंचे जहां पर सरकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों की शिकायतें सुनी और पात्र लाभार्थियों को आवास व पेंशन संबंधी प्रमाण पत्र दिए जिसमें गरीबों को हर माह पांच सौ रुपये पेंशन मिलेगी।

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं ये तस्वीर , लोगो ने रेलवे मंत्रालय को बताया प्यार का दुश्मन…

वहीं प्रमुख सचिव सिंचाई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की हकीकत परखी कि वह लोगों तक कितना पहुंच रही हैं कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ पाने से वंचित तो नहीं हो पा रहा है इसके साथ ही गांव के विकास की भी जानकारी ली गई जिसमें सड़क पानी और आवास पर ग्रामीणों से चर्चा की गई।

LIVE TV