स्वच्छता के लिए एक क्रांति की आवश्यकता, खुद को बनाना होगा इसका हिस्सा: जिलाधिकारी

स्वच्छता केजगदीश पांडे
बागेश्वर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बागेश्वर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु नगरपालिका परिषद के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सभी क्षेत्रीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने लिए शपथ ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया।
जिलाधिकारी रंजना ने बागेश्वर शहर को खुले में शौच मुक्त करने व शहर में कूडा निस्तारण के संबध में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। शहर एवं गांव को साफ-सुथरा रखने में हर किसी को भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए एक क्रांति की आवश्यकता है। हम जब तक क्रांति का हिस्सा नहीं बनेगे, तब तक हम शहर एवं गांव को स्वच्छ रखने की कल्पना को पूर्ण करने में सक्षम नहीं हो पायेंगे। इसके लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने वार्ड सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्ति के लिए ऐसे आयोजन कर लोगों को जागरूक करें साथ हीं कहा कि हर वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये है उन्हें सहयोग कर स्वच्छता कार्यक्रम को मुकाम तक पहुंचाएं। प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा बशर्ते लोगों को भी इस पुनित कार्य में आगे आना चाहिए।

न्याय की तलाश में भटक रहा परिवार, पीड़ित ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
सुन्दर बागेश्वर स्वच्छ बागेश्वर के संकल्प को साकार करने के लिए खुले में शौच से आजादी अभियान को आगे बढाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि ऐसे मकान मालिक जिन्होंने अपने किरायेदारों के लिए पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था नहीं की है उनसे अपील की कि वे किरायेदारों के लिए शौचालयों की व्यवस्था करायें यदि इसके बावजूद भी वे लापरवाही बरतेंगे तो प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पडेगा।

LIVE TV