स्पीकर के चुनाव सहित कई मुद्दों पर अहम चर्चा करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने की बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को बैठक की जिसमें लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में सोनिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, के. सुरेश और अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक मुख्य रूप से स्पीकर के चुनाव और सर्वदलीय बैठक को लेकर चर्चा की गई। अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की गई। भाजपा के ओम बिड़ला की स्पीकर पद पर उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है। हम किसी के नाम का विरोध नहीं करेंगे।’’

चौधरी ने यह भी कहा कि बैठक लोकसभा में पार्टी के नेता के चयन को लेकर चर्चा नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा में लोकसभा में कांग्रेस के नेता की दौड़ में चौधरी के अलावा केरल से सांसद के. सुरेश एवं शशि थरूर और पंजाब से सांसद निर्वाचित हुए मनीष तिवारी के नाम शामिल हैं।

भारत से मिली जोरदार हार के बाद अपने ही घर जाने से डर रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स…

गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी कल ही बुलाई है।

LIVE TV