स्पाइसजेट की माले के लिए दैनिक उड़ान

स्पाइसजेटनई दिल्ली| किफायती विमानन सेवा स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा है कि उसने अपने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मालदीव की राजधानी माले तक बढ़ाया है।

कंपनी ने केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम से मालदीव की राजधानी माले के लिए बुधवार को दैनिक उड़ान की शुरुआत की। इस रूट पर कंपनी बॉमबारडीयर क्यू-400 विमान चलाएगी।

माले के अलावा यह विमान कंपनी छह अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्थलों को अपनी सेवाएं देती है, जिसमें दुबई, बैंकाक, कोलंबो, काबुल, ढाका और मस्कट शामिल है।

फिलहाल, स्पाइसजेट 46 स्थानों के लिए 354 दैनिक उड़ानें उपलब्ध कराती है, जिसमें 39 घरेलू और सात अंतर्राष्ट्रीय है।

कंपनी के पास 32 बोइंग 737 एनजी और 17 बॉमबारडीयर क्यू-400 विमान है।

LIVE TV