स्टैच्यू ऑफ युनिटी के बाद दुनिया की नजर टिकी है इस भव्य स्टेडियम पर, आज होगा उद्घाटन

आज यानी बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किया जाना है। उद्घाटन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थित में किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनिया के अब तक का सबसे बड़ा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न स्टेडियम था। लेकिन अब भारत का यह स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम के तौर पर जाना जाएगा।

गौरतलब है कि गुजरात में ही दुनिया की सबसे बड़ी सरदार पटेल की प्रतिमा यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मौजूद है जिसके साथ ही अब राज्य के पास दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी होगा। आपको बता दें कि यहां भारत और इंग्लैंड के मध्य तीसरा टेस्ट मैच भी होना है। वकाई भारत अब एक बार फिर विश्व गुरु बनने के मार्ग पर चलता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे।

LIVE TV