स्टार्ट-अप मेडिमोजो को टीवी शो में मिला 75 लाख रुपये का निवेश

स्टार्ट-अप मेडिमोजोनई दिल्ली| रिएलिटी टीवी शो ‘द वॉल्ट’ के 11वें एपिसोड में आई एक अभिनव हेल्थकेयर स्टार्ट-अप मेडिमोजो ने 33 प्रतिशत इक्विटी के विनिमय में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमीरा शाह से 75 लाख रुपये का निवेश प्राप्त किया। मेडिमोजो ने हेल्थकेयर उद्योग के लिये एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है, जो मरीजों को अपनी मेडिकल जानकारी को डिजिटल प्रारूप में संग्रहित करने में सक्षम करता है। इससे मरीजों को अपनी सेहत संबंधी जानकारियों के प्रबंधन में काफी आसानी और सहूलियत मिलती है। यह प्लेटफार्म अपनी एल्गोरिदम-आधारित इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निग टूल्स के माध्यम से प्रयोक्ता के लिये संरचनात्मक और यूजर-फ्रेंडली प्रारूप डेटा तैयार करता है। मेडिमोजो वर्तमान में लगभग 35,000 प्रयोक्ताओं को सेवाएं दे रही है।

‘द वॉल्ट’ के निर्माता जतिन गोयल ने बताया, “द वॉल्ट केवल एक टीवी रिएलिटी कार्यक्रम नहीं है। बल्कि यह पूरे देश से आए कुछ सबसे होनहार उपक्रमों के लिए एक प्लेटफार्म है जहां प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड वाले सफल व्यापारियों के समक्ष वे अपने अभिनव सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। हमें भरोसा है कि ज्यादा से ज्यादा उपक्रमों को इस कार्यक्रम में निवेशकों से मिलने वाले प्रदर्शन, निवेश और सुझाव से फायदा मिलेगा।”

‘द वॉल्ट’ के नवीन एपिसोड में एक एडटेक स्टार्ट-अप स्कूलब्रिज को भी दिखाया गया। एक अभिनव मोबाइल एप्लीकेशन जो स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता द्वारा सामना किए जाने वाली प्रमुख समस्याओं पर काम करता है। स्कूलब्रिज एक बटन को छूने पर ही माता-पिता को स्कूल के सकरुलर और नोटिस को एक्सेस करने की सहूलियत देता है।

इसके साथ ही यह डिजिटाइज उपस्थिति के माध्यम से अपने बच्चों की प्रगति पर नजर रखने और एकेडमिक प्रदर्शन और टीचर की टिप्पणियों को देखने की सहूलियत भी अभिभावकों को देता है। इस एकीकृत प्लेटफार्म द्वारा प्रदान की अन्य सुविधाओं में कार्यक्रमों या फंक्शन्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना, रिअल-टाइम बस ट्रैकिंग और फीस भुगतान के विकल्पों को एक्सेस करना शामिल है। हालांकि इसकी पिच किसी निवेशक को निवेश हेतु आकर्षित करने में असफल रही।

अपने लांच से अब तक ‘द वॉल्ट’ शो में आने वाले स्टार्ट-अप में 8 करोड़ रुपये कीमत के निवेश मुहैया करा चुका है और भारत में उद्यमिता का प्रचार कर रहा है।

LIVE TV