फटाफट कुकिंग करनी है तो Panasonic का सोलो माईक्रोवेव है न…

सोलो माईक्रोवेवनई दिल्ली| अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को भारतीय बाजार में पहली बार अपनी सोलो माईक्रोवेव ओवंस की रेंज उतार दी। पैनासोनिक का यह सोलो माइक्रोवेव खासकर युवा भारतीय परिवारों, घर से दूर हॉस्टल में रहने वाले युवाओं एवं उन लोगों के लिए डिजाईन किया गया है, जो माईक्रोवेव ओवन का प्रयोग मुख्यत: खाना गर्म करने के लिए करते हैं।

सोलो माईक्रोवेव में डिजिटल कंट्रोल

सोलो रेंज का यह माइक्रोवेव खाना बहुत तेजी से गर्म करता है और छोटी-मोटी कुकिंग भी कर सकता है। इसके दो नए मॉडल 20 लीटर की क्षमता में उपलब्ध होंगे, जो मैकेनिकल एवं डिजिटल कंट्रोल के साथ आते हैं।

पैनासोनिक इंडिया की घरेलू उपकरण के प्रमुख गौरव मिनोचा ने कहा, “सोलो माईक्रोवेव श्रृंखला खासकर कामकाजी लोगों के लिए डिजाईन की गई है और भारत के युवाओं पर केंद्रित है। जो उपभोक्ता आसानी से और काफी तेजी से खाना बनाना चाहते हैं, लेकिन गैस स्टोव का प्रयोग नहीं कर सकते हैं, यह श्रृंखला उन्हीं के लिए है।”

LIVE TV