सोनू निगम की नई मांग, मौत का फतवा जारी करने वालों के खिलाफ हो सख्‍त कार्रवाई

सोनू निगमनई दिल्‍ली। अजान विवाद के बाद कोलकाता के एक मौलवी ने सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करके कहा था कि इस्लाम का अनादर करने वाले सोनू निगम का सिर मुड़ने और जूतों की माला पहनाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।’ लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ को लेकर की गई इस टिप्पणी के सवाल पर सोनू निगम ने कहा, ‘यह मैं नहीं हूं। यह उच्चतम न्यायालय है जिन्होंने 2013 में आदेश दिया था कि जब सब लोग सो रहे हों तो कोई भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकता। अगर आप सही से समझते हैं तो मैंने कोई धार्मिक संदेश नहीं बल्कि सामाजिक संदेश दिया था।’

लेकिन फिर आज बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने मौत का फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोनू ने कहा, ‘मुझे सर्वव्यापी ईश्वर में पूरा भरोसा है। लेकिन मैं ऐसी मानसिकता वाले लोगों को पसंद नहीं करता जो किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बाल कटवाने या मारने का फतवा जारी करते हैं।

मेरा सिर काटने के बदले 51 करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने का फतवा जारी किया गया था। मेरे विचार से सरकार को इस तरह के मामले में कार्रवाई जरुर करनी चाहिये।’

उन्होंने कहा, ‘हम एक सभ्य और लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। फतवा जैसी चीजों को हम कैसे अनुमति दे सकते हैं? मैं गौरक्षकों द्वारा लोगों की गैरकानूनी तरीके से मारने के खिलाफ हैं। मैं किसी भी तरह की गुंडागर्दी को पसंद नहीं करता। आप 12 लोगों के समूह के साथ धर्म के नाम पर किसी भी परिवार को नहीं धमका सकते। इस तरह की चीजें हमारे देश में नहीं होनी चाहिये।’

LIVE TV