ट्रोलर्स को दिया सोनम ने करारा जवाब, यूजर्स को सिखाई देशभक्ति

सोनम कपूर मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स अक्सर ऐसा कुछ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर देते हैं जिसके बाद उनका मजाक और उन्हें लताड़ लगाई जाती है. ऐसा ही कुछ सोनम कपूर के साथ हुआ है. हाल ही में सोनम को अभय देओल के फेयरनेस क्रीम पर दिए जवाब पर ट्रोल किया गया था. अब एक बार फिर से सोनम ने ट्वीट किया है, जिसके बाद उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लेकिन लोगों उन्हें ट्रोल करने के चक्कर में अपना दिमाग लगाना भूल गए.

दरअसल सोनम ने एक अंग्रेजी अखबार के लिए कॉलम लिखा था, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोल्स को जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया एक अच्छी जगह है लेकिन ट्रोल्स सेक्सिस्ट और जजमेंटल होते हैं. ‘लोग मानते हैं कि हम सुंदर दिखते हैं और अच्छे कपड़े पहनते हैं तो लोगों को लगता है कि हमारे पास दिमाग नहीं है. शुक्र है कि मैं कंफर्टेबल हूं.’

इसके बाद सोनम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है. ‘मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूं लेकिन लोगों की तरह मैं कट्टर नहीं हूं. क्योंकि मैं सवाल करती हूं तो मैं एंटी-नेशनल बन जाती हूं. एक बार फिर से राष्ट्रगान सुनिए. बचपन में सुनी उस लाइन को याद करिए जिसमें लिखा था, ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई. ‘

इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनका मजाक बनाने के साथ उन्हें हिदायत भी दे डाली. लेकिन अगर सोनम का लेख पूरा और सही से पढ़ा जाए तो ट्रोलर्स को पता चल जाएगा कि मजाक करने के चक्कर में दिमाग का इस्तेमाल भूल गए. सोनम लेख में लिखती हैं, ”एक बार फिर राष्ट्रगान सुनिए. बचपन में सुनी लाइन याद कीजिए- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई.”

सोनम ने ट्रोलर्स ट्वीट कर कहा, ”मेरे लेख पर ऐसी कमाल की प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया ट्विटर और ट्रोलर्स, जिन्होंने ऐसी प्रतिक्रियाएं देकर मेरा प्वॉइंट सही साबित किया है.”

ऊपर लिखे दोनों वाक्यों के बीच एक फुल स्टॉप है, जो दोनों वाक्यों को अलग करता है. इस फुल स्टॉप को देखना और फिर स्टॉप होना ट्रोलर्स भूल गए.

LIVE TV