सैमसंग ने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M51 को भारतीय बाजार में किया लॉन्च,18 सितंबर से शुरू होगी पहली सेल

गुरुवार को सैमसंग ने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम51 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बड़ी बैटरी। बैटरी के अलावा फोन में चार रियर कैमरे भी दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन F17 की भारतीय कीमतें सामने आई। फोन अपने डिफरेंट लुक की वजह से भी काफी सुर्खियों में है। तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन फोन के बारे में…

1. सैमसंग गैलेक्सी M51: 7000mAh बैटरी मिलेगी

सैमसंग ने नए गैलेक्सी M51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में पिछले हफ्ते जर्मनी में अपना डेब्यू किया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000 एमएएच बैटरी है। हालांकि, बड़े बैटरी पैक के अलावा, गैलेक्सी M51 में क्वाड रियर कैमरे के साथ-साथ पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन सैमसंग के वन यूआई कोर इंटरफेस के साथ आता है। भारत में इसका मुकाबला वनप्लस नॉर्ड से होगा। फोन की शुरुआती कीमत 27999 रुपए है। इसके अलावा इसे वीवो V19 के क्लोज कॉम्पीटिटर के रूप में भी देखा जा रहा है, हाल ही में इसकी कीमत में कटौती हुई है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपए हो गई है।

सैमसंग गैलेक्सी M51: भारत में कीमत और ऑफर

  • भारतीय बाजार में इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है जबकि 8GB रैम वैरिएंट के लिए 26,999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
  • गैलेक्सी M51 की पहली सेल अमेजन और सैमसंग डॉट कॉम के माध्यम से 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत अमेजन से 18-20 सितंबर तक HDFC बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 2 हजार रुपर का डिस्काउंट दिया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी M51: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.7 इंच
डिस्प्ले टाइपFHD+ सुपर एमोलेड प्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले विद गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसएंड्रॉयड 10 विद वन यूआई कोर 2.1
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 730G
रैम/स्टोरेज6GB+128GB/8GB+128GB
एक्सपेंडेबल512GB
रियर कैमरा64MP(सोनी IMX682)+12MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+5MP(मैक्रो)+5MP(डेप्थ)
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी7000mAh विद 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

2. ओप्पो F17: 17990 रुपए होगी शुरुआती कीमत

ओप्पो F17 की बिक्री भारत में 21 सितंबर से शुरू होगी और 10 सितंबर से इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। ओप्पो F17 प्रो के साथ फोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। हालांकि उस समय कंपनी ने सिर्फ ओप्पो F17 प्रो वैरिएंट की कीमतें जारी की थीं। ओप्पो ने अब F17 वैरिएंट की कीमतें जारी की है। फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

ओप्पो F17: भारत में कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स

  • ओप्पो F17 दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17990 रुपए जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19990 रुपए होगी। यह तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक सिल्वर, डायनामिक ऑरेंज और नेवी ब्लू में उपलब्ध होगा। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 21 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से बिक्री पर जाएगा।
  • ग्राहक ओप्पो F17 के लिए कई डिस्काउंट ऑप्शन चुन सकते हैं। ऑनलाइन शॉपर्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान ले सकते हैं।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। ऑफलाइन खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए ICICI, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त, नो-कॉस्ट EMI प्लान भी है।
  • ओप्पो F17 के ग्राहक को 4499 रुपए के Enco W51 TWS इयरबड्स की खरीदी करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

ओप्पो F17: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.44 इंच
डिस्प्ले टाइपFHD+ सुपर एमोलेड
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसएंड्ऱॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7.2
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 662
रैम/स्टोरेज6GB+128GB/8GB+128GB
एक्सपेंडेबल256GB
रियर कैमरा16MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4000mAh विद 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
LIVE TV