किचन में मौजूद ये 5 चीजें कम कर देंगी हिप्‍स और थाई के सेल्‍युलाइट को

हर महिला की चाह होती है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और स्‍मूथ हो, जिससे वह सबसे सुंदर दिखें। लेकिन सेल्‍युलाइट ज्‍यादातर महिलाओं की इस चाहत को चकनाचूर कर देती है। सेल्‍युलाइट के कारण स्किन बम्‍पी हो जाती है जो दिखने में बहुत बुरी लगती है। यूं तो बाजार में इससे दूर करने के बहुत सारे ट्रीटमेंट मौजूद हैं जो इसे दूर करने का दावा करते हैं लेकिन क्‍या सच में वह आपकी उम्‍मीदों को पूरा करते हैं? शायद नहीं।

किचन में मौजूद ये 5 चीजें कम कर देंगी हिप्‍स और थाइज के सेल्‍युलाइट को

फैट का बॉडी पर जमाव होने पर सेल्‍युलाइट होता है, इसमें स्किन एक बराबर नहीं रहती है। यह फैट हमारी थाइज, हिप्‍स और पेट के निचले हिस्‍से के पास पाया जाता है। जब किन्हीं कारणों से सेल्‍युलाइट स्किन के कनेक्टिव टिश्यूज के विपरीत जाने लगते हैं, तब स्किन सिकुड़ने लगती है या गड्ढेदार दिखाई देने लगती है। ऐसे में ही स्किन का टेक्चर खुरदुरा हो जाता है। सेल्‍युलाइट बहुत असामान्य नहीं है। यह समस्‍या महिलाओं को ज्‍यादा होती है क्‍योंकि उसकी बॉडी में फैट सेल्स ज्‍यादा होते हैं। मध्‍यम उम्र की महिलाओं में ये समस्‍या बहुत ज्‍यादा पाई जाती है। यूं तो मोटी और दुबली-पतली दोनों ही महिलाओं के बॉडी में सेल्‍युलाइट होता है, लेकिन नोटिस सिर्फ मोटी महिलाओं में ही होता है। हालांकि ये हेल्‍थ के लिए खतरनाक नहीं है, लेकिन यह देखने में भद्दे लगते है इसलिए इसे कम किया जाना चाहिए।

अगर आप भी इस समस्‍या से जूझ रही हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आपकी किचन में ही मौजूद चीजों से आप इससे छुटकारा पा सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ टिप्‍स के बारे में जानें जो सेल्‍युलाइट से छुटकारा दिलाकर आपको देगें स्‍मूथ स्किन।

बॉडी ड्राई ब्रशिंग

किचन में मौजूद ये 5 चीजें कम कर देंगी हिप्‍स और थाइज के सेल्‍युलाइट को

ड्राई ब्रशिंग की हेल्‍प से आप सेल्‍युलाइट से छुटकारा पा सकती हैं। जी हां ड्राई ब्रशिंग के जरिए बॉडी पर जमा गंदगी व डेड सेल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा यह सेल्युलाइट यानि फैट से भी निजात दिलाता है। सेल्युलाइट के कारण बॉडी पर असामान्य उभार व स्ट्रेच मार्कस आ जाते हैं। जिसके चलते महिलाएं अपनी उम्र से बड़ी नजर आने लगती है। इस समस्या में बॉडी ब्रशिंग तकनीक मददगार साबित हो सकती है। सेल्‍युलाइट से बचने के लिए पांच से दस मिनट के करीब, धीरे धीरे ड्राई ब्रश प्रभावित स्किन पर इस्‍तेमाल करें।

सुबह नाशते के समय ऐसे बनाएं कुरकुरे सूजी वेज कटलेट

कॉफी स्क्रब

कॉफी एक बहुत अच्छा एक्सफोलिएंट है। यह ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने और त्वचा के डेड सेल्‍स को हटाने में मदद करता है। यह सेल्‍युलाइट को कम करने में हेल्‍प करता है। जी हां कॉफी एक ऐसी चीज है जो बॉडी में से मोटी कोशिकाओं को हटाने में हेल्‍प करती है। कॉफी में मौजूद कैफीन आपके बॉडी को एंटी-सेल्‍युलाइट बनाने में हेल्‍प करते है। आप नारियल तेल और कॉफी पाउडर को मिलाकर, कॉफी स्क्रब बनाएं और इसे सेल्‍युलाइट वाली स्किन पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें। इसके अलावा, कॉफी के बीज का पाउडर बनाकर इसे अपने बॉडी लोशन में मिलाएं और त्वचा पर 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से त्वचा धो लें। इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें।

LIVE TV