सेंसेक्स में 159 अंकों की तेजी, मंगलवार को रही तेजी

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 159.06 अंकों की तेजी के साथ 35,513.14 पर और निफ्टी 57.00 अंकों की तेजी के साथ 10,685.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.69 अंकों की तेजी के साथ 35,394.77 पर खुला और 159.06 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 35,513.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,555.16 के ऊपरी स्तर और 35,262.97 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में 159 अंकों की तेजी

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 48.02 अंकों की तेजी के साथ 14,937.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 61.71 अंकों की तेजी के साथ 14,390.79 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,621.45 पर खुला और 57.00 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 10,685.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,695.15 के ऊपरी और 10,596.35 के निचले स्तर को छुआ।
फिल्म 2.0 में अक्षय का लुक देख बेटी ने दिया ये रियाशन, कई घंटे में होता था तैयार
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.67 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.36 फीसदी), ऊर्जा (1.18 फीसदी), तेल और गैस (0.86 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
लाइनर लगाने में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये तरीके
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – स्वास्थ्य सेवाएं (0.90 फीसदी), धातु (0.80 फीसदी), दूरसंचार (0.67 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.20 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.11 फीसदी)।

LIVE TV