देश में सूचना सुरक्षा पर खर्च हुए अरबों डॉलर : रिपोर्ट

सुरक्षा उत्पादों और सेवाओंनई दिल्ली। भारत में इस साल अब तक सूचना सुरक्षा उत्पादों और सेवाओं पर कुल 1.5 अरब डॉलर खर्च किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। गार्टनर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कई सारे भारतीय उद्यमी अपने सुरक्षा कार्यक्रमों के निर्माण तथा परिपक्व होने के दूसरे चरण में पहुंच चुके हैं। इसका मतलब यह है कि उन्हें अपनी सुरक्षा प्रक्रिया और प्रौद्योगिकी के निर्माण के लिए एक व्यापक श्रेणी की सुरक्षा सेवाओं की आवश्यकता है।

गार्टनर के मुख्य शोध विश्लेषक सिद्धार्थ देशपांडे ने कहा, “कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और निदेशक मंडलों के बीच सुरक्षा उत्पादों और सेवाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी है।”

रिपोर्ट में बताया गया है कि सूचना सुरक्षा पर खर्च साल 2018 में बढ़कर 1.7 अरब डॉलर होने का अनुमान है और यह सबसे तेजी से विकास करने वाला उद्यम बना रहेगा, खास तौर से आईटी आउटसोर्सिग, परामर्श और कार्यान्वयन कारोबार में सबसे अधिक तेजी देखने को मिलेगी।

सुप्रीम कोर्ट से गुजरात सरकार को 15 साल बाद राहत, नहीं देना होगा मस्जिदों के लिए पैसा

हालांकि हार्डवेयर समर्थन सेवाओं के विकास की रफ्तार थोड़ी मंद रहेगी, जिसका प्रमुख कारण वर्चुअल अप्लायंस, सार्वजनिक क्लाउड और सॉफ्टवेयर (सास) सेवा है, जो हार्डवेयर समर्थन की जरूरत को ही खत्म कर देगा।

दुनिया के सबसे डैंजरस फाइटर हेलीकॉप्टर Apache का भारत में उत्पादन शुरू

इस महीने की शुरुआत में गार्टनर ने कहा था कि सूचना सुरक्षा का वैश्विक कारोबार 2017 में 7 फीसदी बढ़कर 86.4 अरब डॉलर का रहा है, जो साल 2018 में बढ़कर 93 अरब डॉलर का हो जाएगा।

LIVE TV