सुजुकी ने भारत लांच की ये दमदार बाइक, देखें इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में इस दमदार बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में खास फीचर्स शामिल किए गए है जो इसे बेहद खास बनाते है। स्पोर्टी लुक में डिजाइन की गई ये बाइक यंग जेनरेशन को काफी आकर्षित करने वाली है। सुजुकी ने भारतीय मार्केट में नई Gixxer बाइक लॉन्च कर दी है। 2019 Suzuki Gixxer SF 250 ABS की शुरुआती कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है। भारत में इस सेग्मेंट की बाइक पॉपुलर हैं और कंपनी ने इससे पहले भी इस सेग्मेंट में बाइक लॉन्च की है। इसके साथ ही कंपनी ने Gixxer 150 SF भी लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 109800 रुपये है।

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो जापान की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी Gixxer SF 250 पर 5-साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह इसके प्रतिद्वंदियों से कहीं ज्यादा होगा। माना जा रहा है कि इसके जरिए कंपनी अपने ग्राहकों में और भी विश्वास बढ़ाना चाहती है। वहीं, इससे बाइक की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

अगर इसके डिजाइन की बात करें, तो Gixxer SF 250 का थीम मौजूदा जनरेशन वाली SF150 से अलग होगा। इसका डिजाइन GSX सीरीज से प्रेरित होगा।

बाइक की स्टाइलिंग की अगर बात करें तो ये पहले से मौजूद बाइक से काफी अलग और नया होगा। इसमें नए हेडलैंप कलस्टर के साथ इंटीग्रेट LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी जा सकती है। आप इसमें क्लिप-ऑन हेंडलबार भी पा सकते हैं, जिससे पहले के मुकाबले इसमें और भी अग्रेसिव राइडिंग पोजिशन मिलेगी। इसकी बॉडी पर नया ग्राफिक्स देखने को मिल सकता है।

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर आपत्तिजनक ट्वीट पर विवेक ओबेरॉय ने मांगी माफी, बोले महिलाओं पर…

2019 Suzuki Gixxer SF में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। तो तैयार हो जाए इस शानदार बाइक की सवारी के लिए।

LIVE TV