सीएम योगी का ऐलान नहीं टूटेगी रामलीलाओं के मंचन की परंपरा, दुर्गा पूजा के सामाजिक आयोजन पर रहेगी रोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि, दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी। रामलीला का मंचन किया जाएगा, लेकिन इसके साथ यह शर्त रहेगी कि वहां 100 से ज्यादा दर्शक नहीं उपस्थित रह सकेंगें।

कोरोना वायरस महामारी से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने के साथ रामलीला का मंचन किया जा सकेगा। इसके चलते सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस बात की जानकारी रविवार(27 सितंबर 2020) की सुबह गोरखनाथ मंदिर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने दी।

यह भी पढ़ें : राशिफल 28 सितंबर 2020 : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके तारे

आपको बता दें, पुष्पदंत जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क पर कोई भी आयोजन नहीं होगा। कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कोई मेला नहीं लगेगा। और साथ ही दुर्गा पूजा का आयोजन भी सार्वजनिक नहीं होगा। लोग अपने घरों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा कर सकते हैं।

LIVE TV