मुलायम ने पलटा सीएम का फैसला, शिवपाल को खुश करने के लिए होगी गायत्री की वापसी

सीएम का फैसलालखनऊ। समाजवादी पार्टी में मची उठापटक को खत्म करने का बीड़ा अब खुद मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उठा लिया है। मुलायम ने कहा है कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने गायत्री प्रजापति के खिलाफ हुई कार्रवाई काेे रद करने का भी ऐलान किया। सीएम का फैसला पलटते हुए कहा कि अखिलेश मेरी बात मान लेंगे।

सीएम का फैसला और शिवपाल की जिद

इससे पहले सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव ने अलग-अलग मुलायम सिंह से मुलाकात थी। गुरुवार की रात शिवपाल ने समाजवादी पार्टी और सरकार के सभी पदों से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी थी, जिसके बाद मुलायम को खुद क्राइसिस मैनेजमेंट के लिए उतरना पड़ा था। उन्होंने और‍ अखिलेश यादव ने शिवपाल के किसी भी इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया।

शिवपाल के इस्तीफे के बाद से उनके समर्थकों ने सूबे भर में प्रदर्शन शुरू कर दिया था। लखनऊ में जब शिवपाल मीडिया से बातचीत करने पहुंचे तो उनके सामने ही समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव को निकालने के नारे लगाए गए। पार्टी दफ्तर के बाहर शिवपाल और अखिलेश के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी हुई।

शुक्रवार को दिन में सीएम अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से मुख‍ातिब हुए अखिलेश ने कहा, ‘अब किसी को बीच में नहीं आने दूंगा। नेताजी को भी बता दिया है। कम उम्र होने के चलते कई कड़े फैसले लिए। नेताजी को खुशी मिले तो कई और फैसले लूंगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी, चाचा और मैं साथ काम करेंगे। परिवार में कोई झगड़ा नहीं है। चाचा से मेरे अच्छे रिश्ते हैं।शिवपाल यादव मेरे चाचा हैं।’

वहीं, मुलायम सिंह यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव से कोई झगड़ा नहीं है। अखिलेश, रामगोपाल, शिवपाल में झगड़ा नहीं है। समाजवादी परिवार हमारा है। अखिलेश और शिवपाल से बातचीत हो गई है। सपा कार्यकर्ता चिंतित हैं, हमारे रहते पार्टी में कोई फूट नहीं हो सकती। अखिलेश और शिवपाल में कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में भी कोई मतभेद नहीं है।

विवाद की जड़ में अमर

खबरों के मुताबिक सारे बवाल की जड़ में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह हैंं। सीएम उन्हें ही बाहरी कर रहे हैं। सीएम अखिलेश ने आज कहा कि मैं चाचा शिवपाल यादव और अमर सिंह की दोस्ती के बारे में नहीं बोलूंगा। अखिलेश ने कहा कि चाचा जानते हैं कि चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल को क्यो हटाया।

LIVE TV