चाचा शिवपाल ने की सीएम अखिलेश की तारीफ, बोले-घर में मतभेद नहीं

सीएम अखिलेश की तारीफ चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने सीएम अखिलेश की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार ने बहुत काम किया है। पांच साल के लिए किए वादों को तीन साल में पूरा कर‍ दिया है।शिवपाल ने एक सवाल के जवाब में यह भी साफ किया कि समाजवादी पार्टी के घर में किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार भी सातवें वेतन आयोग के तहत देगी सैलरी

सीएम अखिलेश की तारीफ और मोदी को चुनौती

आज दोपहर चंदौली पहुंचे शिवपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा को साफ करने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया। हमने वरुणा को साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि हाईवे पर आपको गड्ढेे मिल जाएंगे लेकिन हमारी सड़कों पर ऐसा नहीं होगा। अखिलेश यादव सरकार ने 44 लाख किलोमीटर सड़कें बनवाई हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन

चंदौली पर शिवपाल ने कहा कि हमने इस जिले को गोद ले लिया है। अब इसके विकास की जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने अफसरों को चेताते हुए कहा कि पम्प कैनाल पर सोलर सिस्टम लगाएं, ताकि किसानों को राहत मिले। अ‍गर अधिकारी काम नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुंडों को टिकट नहीं देगी सपा

शिवपाल यादव ने कहा की मैंने भाजपा से कहा कि आप योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज और केशव मौर्या सबको टिकट दो लेकिन कसम खाओ की दंगा नहीं कराओगे। लेकिन भाजपा ने कसम नहीं खाई। आज मैं कसम खाता हूं कि किसी गुंडे और अपराधी को टिकट नहीं दूंगा।

LIVE TV