यूपी से सीआरपीएफ की तीन कंपनियां जम्मू-कश्मीर रवाना

सीआरपीएफवाराणसी। जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद से बिगड़े हालात को संभालने के लिए देशभर से अर्धसैनिक बलों को रवाना किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के प्रशिक्षित जवानों को कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए भेजा गया है।

वाराणसी, चंदौली और फैजाबाद से जवानों की तीन कंपनियां शनिवार रात बाबतपुर हवाईअड्डे से श्रीनगर के लिए रवाना हुईं। इन्हें लेने के लिए वायुसेना का ‘ग्लोब मास्टर’ विमान आया था।

वाराणसी से सीआरपीएफ के लगभग 350 जवान (तीन कंपनियां) श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।

95वीं बटालियन पहड़िया के कमांडेंट उदय प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीनगर जाने वाले जवानों में पहड़िया के अलावा 148वीं बटालियन चंदौली और 63 बटालियन फैजाबाद की एक-एक टुकड़ी भी शामिल है। जवानों को वहां हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, ताकि हालात सुधारा जा सके।

LIVE TV