कौअे से डर गए सीएम सिद्धरमैया, कार पर खर्च किए 35 लाख

सिद्धरमैया की कारबेंगलुरु : कांग्रेस शासित कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया एक अंधविश्वास को लेकर चर्चा में आए हैं। सिद्धरमैया की कार पर पर कौआ बैठ गया था। इसे अपशकुन मानकर उन्होंने कार बदलने का फैसला कर लिया। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीद डाली।

सीएम सिद्धरमैया की कार पर कौवा बैठने का वीडियो भी वायरल हुआ। यह घटना दो जून की है। जब उनके घर में खड़ी कार पर एक कौआ आकर बैठ गया। वह करीब 10 मिनट तक कार पर बैठा रहा। सीएम स्टाफ ने कौअे को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उड़ा।

सिद्धरमैया की कार और अपशकुन

इस घटना के बाद कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों ने स्ट्राइक शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम स्ट्राइक और कौअे के कार पर बैठने की घटना को एक साथ जोड़ दिया। उन्होंने इस अपशकुन माना और नई कार खरीदने का फैसला कर लिया।

अफसरों ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सीएम की पसंदीदा कर खरीदी। यह कार पुराने मॉडल और उसी रंग की थी, जो सीएम को पसंद है।

मीडिया में ख़बरें सामने आईं तो मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि पुरानी कार पर स्कैच आ गए थे, उसे सर्विस के लिए भेजा गया है। वहीं, 35 लाख रुपए कीमत वाली नई फॉर्च्यूनर राज्य के परिवहन विभाग के नाम पर रजिस्टर्ड है।

LIVE TV