सिंघु बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स और अतिरिक्त बल किया गया तैनात

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चल रहा प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं किसान संगठनों की ओर से भी यह साफ कर दिया गया है कि उन्हें कृषि कानूनों को रद्द करने से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने भूख हड़ताल भी की है।

वहीं इस बीच सिंघु बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स(RAF)और अतिरिक्त बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों को यह समझना चाहिए कि सरकार उनके साथ है और उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होनी दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने किसानों को प्रस्ताव देते हुए कहा कि वह सरकार के साथ आएं और कानूनों पर बात करें।

LIVE TV