वाइफ के साथ मुख्‍य सचिव ने मिलाए सुर, डीजीपी ने दिया गुलाब

सावन
मुख्‍य सचिव दीपक सिंघल

लखनऊ। यह सावन के स्वागत का दिन था। बरसात के बाद चारों ओर फैली हरियाली के सेलिब्रेशन का दिन था। काम के सिलसिले में घर से दूर गए पिया को वापस बुलाने का दिन था। यह हरियाली तीज का दिन था।

बुधवार को सीएसआई राजभवन में आकांक्षा समिति और आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स असोसिएशन की ओर से हरियाली तीज महोत्सव सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर ऑफिसर्स की लेडीज ने सिंगिंग और डांसिंग में अपना हुनर दिखाया।

हरियाली तीज के मौके पर सभी लेडीज सज-धज कर आई थीं। कार्यक्रम में दो मौके मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। पहला जब ग्रुप सिंगिंग में पत्नी के गाने पर मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने स्टेज पर आकर डांस करते हुए सुर से सुर मिलाए।

दूसरा जब झूले पर बैठे डीजीपी जावीद अहमद ने अपनी वाइफ को गुलाब का फूल मुस्कुराते हुए दिया। आखिर में तीज क्वीन की कंटेस्टंट्स को स्टेज पर बुलाया गया। इसमें से किसी ने डांस किया तो किसी ने कैट वॉक।

कार्यक्रम की शुरुआत सॉन्ग ‘आओगे जब तुम ओ साजना…’ से हुई। इसके बाद चितवन वर्मा ने ‘गरजत बसरत सावन आयो…’ पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी। इन गानों पर पिया को सच्चे सखा के रूप में याद किया गया।

डांस परफॉर्मेंस के बाद माल्विका ने लगभग 300 साल पुरानी मिर्जापुरी कजरी गाई। माल्विका ने ‘मिर्जापुर गुलजार कर कचौड़ी गली सूनी हुई…’ गीत से सभी को पुराने दौर में पहुंचाया। आखिर में उन्होंने ‘दमा दम मस्त कलंदर…’ गाने पर हॉल में बैठीं सभी लेडीज को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

प्रीति राजशेखर को तीज क्वीन का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में आकांक्षा समिति ए‌वं आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स असोसिएशन की प्रदेश अध्यक्षा अनीता सिंघल मौजूद रहीं।

सावन
अपनी पत्नी के साथ डीजीपी जा‍वीद अहमद
LIVE TV