सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में लगा भक्तो का तांता, बम बम के नारों से गूंजे शिवालय

REPORT—SYYED RAZA

सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है। माना जाता है कि सावन का दूसरा सोमवार विशेष फलदायक होता है। इस दिन भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद आदि अर्पिंत कर विशेष पूजन करना चाहिए।

सावन का सोमवार

सुबह से सावन के दूसरे सोमवार प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, अलोपी शंकरी मंदिर ,तक्षक मंदिर, नागवासुकी मंदिर, पडिला महादेव
मंदिर,  दशाश्वमेध मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर समेत तमाम दूसरे शिवालयों में जोर-शोर से पूजा हो रही है।

आनंदीबेन पटेल आज लेंगी यूपी के राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ

भक्तों ने सुबह की आरती में विशेष भोग अर्पित किया है। तो दूसरी तरफ दशाश्वमेध घाट पर कावड़ियों का हुजूम देखने को मिल रहा है । घाट से हज़ारो कावड़िये गंगा जल लेकर वाराणसी जा रहे है।

इस महीने में सोमवार का व्रत करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और सालभर के सोमवार का व्रत रहने का पुण्य प्राप्त होता है।

LIVE TV