सामने आया चौंका देने वाला मामला, गिरोह बनाकर नाबालिग लड़कियों के साथ करते थे ये… घिनौना काम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में डगआउट कैफे में नाबालिग लड़कियों को हुक्का पिलाने के आरोपी अयान को नौचंदी पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। वहीं, पुलिस के अनुसार अयान ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह गिरोह बनाकर लड़कियों को हुक्का पिलाने डगआउट कैफे में जाता था।

गढ़ रोड स्थित शास्त्रीनगर में डगआउट कैफे में हुक्का पीते दो नाबालिग लड़कियों और एक युवक का सात अगस्त को वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस के अनुसार वह युवक अयान निवासी शास्त्री नगर सेक्टर-11 निकला। अयान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। 

इंस्पेक्टर नौचंदी आशुतोष कुमार का कहना है कि पूछताछ में अयान ने अपनी उम्र 18 साल बताई। जिसके चलते उसको बालिग मानकर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी अयान ने पूछताछ में बताया कि डगआउट में लड़कियों के साथ हुक्का पीने में उसके तीन साथी दानिश, सोहेब और आकिब भी जाते थे। करीब दो साल से वह डगआउट में हुक्का पीने जा रहे थे। एक बार दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम में भी लड़कियों के साथ हुक्का पीने गए थे। दो साल से उनकी लड़कियों से दोस्ती थी। पुलिस का कहना है कि अयान अपने साथियों के साथ ग्रुप बनाकर लड़कियों को नशा कराता था। उसके तीनों साथियों की तलाश चल रही है। 

पुलिस ने फिर की लापरवाही
वीडियो वायरल होने के बावजूद भी नौचंदी पुलिस लापरवाह बनी है। डगआउट कैफे के मालिक सुमित चौधरी और मैनेजर अविनाश के खिलाफ पुलिस ने कमजोर लिखा पढ़ी की, जिससे उन्हें जमानत मिली थी। बुधवार को अयान को भी जमानत मिल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ऐसा कोई भी साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया। 

इंस्पेक्टर नौचंदी आशुतोष कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अयान ने खुलासा किया है कि डगआउट रेस्टोरेंट्स और होटल क्रोम में 500 रुपए लेकर हुक्का पीने की परमिशन देते थे। दोनों को पुलिस द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है आखिर नाबालिग लड़के लड़कियों को किस नियम के तहत वहां हुक्का पीने की परमिशन दी जाती थी। 

घंटों उलझी रही पुलिस
आरोपी अयान की उम्र को लेकर नौचंदी पुलिस 24 घंटे तक उलझी रही। इंस्पेक्टर नौचंदी आशुतोष कुमार पहले अयान को नाबालिग बताते रहे। उसकी उम्र 17 साल आठ महीने बताई। मंगलवार रात भर अयान हवालात में बंद था। मीडिया ने इंस्पेक्टर से सवाल किया कि अयान नाबालिग है तो क्या उसको हवालात में रखा जा सकता है। इसके बाद बुधवार को इंस्पेक्टर ने कहा कि अयान बालिग है। नौचंदी थाने की हवालात में दो आरोपी थे। जिसमें एक अयान और दूसरा पुलिस के साथ हाथापाई करने वाला हेड कांस्टेबल का बेटा अंकुर था। थाने से कोर्ट में पेश करते समय अंकुर के हाथ में पुलिस हथकड़ी लगाकर ले गई और अयान को पुलिस ऐसे ही हाथ पकड़ कर ले गई। इस दौरान भी पुलिसकर्मी अयान को नाबालिग बता रही थी। गिरफ्तारी से जमानत तक पुलिस का असमंजस दूर नहीं हुआ।

कोई लापरवाही नहीं बरती
अयान को बालिग मानते हुए कोर्ट में पेश किया था, जहां से जमानत मिल गई। पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं बरती है। जो कार्रवाई बनती थी उस पर कार्रवाई की है। अयान के साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी। – संजीव देशवाल, सीओ सिविल लाइन 

LIVE TV