सात मंत्री बर्खास्त करने के बाद सीएम अखिलेश ने कहा, अब दूंगा नेताजी को तोहफा

सात मंत्री बर्खास्तलखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी की रथयात्रा चलाऊंगा और जयंती समारोह में भी जाऊंगा। नेताजी मेरे पिता हैं और नेता भी। वह हमेशा मेरे पिता और नेता रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि नेताजी के जन्मदिन से पहले एक्सप्रेस-वे का तोहफा देंगे। समाजवादी पार्टी तोड़ने की बात को उन्होंने गलत करार दिया। इससे पहले सीएम ने कुल सात मंत्री बर्खास्त कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम अखिलेश का नया एक्शन, तीन और मंत्री बर्खास्त

सात मंत्री बर्खास्त

शिवपाल यादव समेत सात मंत्री बर्खास्त किए जा चुके हैं। सुबह सीएम अखिलेश यादव ने मंत्री शादाब फातिमा, नारद राय और अोमप्रकाश सिंह को बर्खास्त कर दिया था। एक ही घंटे के भीतर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जयाप्रदा, मदन चौहान, गायत्री प्रजापति  को भी बर्खास्त कर दिया गया है। जयाप्रदा अमर सिंह की करीबी हैं।

यह भी पढ़ें : फूटा अखिलेश का गुस्सा, शिवपाल समेत चार मंत्री बर्खास्त

उधर, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव की बर्खास्तगी से नाराज उनके समर्थकों ने सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शिवपाल यादव के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। दूसरी तरफ, शिवपाल यादव समेत चार मंंत्रियों को हटाने की चिट्ठी राज्यपाल को भेज दी गई है।

LIVE TV