सही समय आने पर होगा फैसला, कौन करेगा साइकिल की सवारी

साइकिलनयी दिल्ली। चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने साफ किया कि वह चुनाव आयोग चुनाव चिन्ह के प्रयोग को लेकर समाजवादी पार्टी के विभिन्न धडों के दावों की समीक्षा कर रहा है। उनका कहना है कि चुनाव चिन्ह का फैसला सही समय आने पर किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि पुरानी परंपराओं और तय नियमों के आधार पर फैसला लिया जाएगा। आयोग ने दोनों पक्षों को सुना हैं मुलायम सिंह ने अपना पक्ष रखा, रामगोपाल यादव ने भी चुनाव चिन्ह को लेकर अपना पक्ष रखा है।  उन्होंने कहा कि आयोग दोनों पक्षों के तथ्यों का परीक्षण कर रहा है,परीक्षण के बाद आयोग फैसला लेगा।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न ‘साइकिल’  पर औपचारिक तौर पर विवाद मंगलवार को शुरू हुआ था । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पक्ष रखने गए रामगोपाल ने चुनाव आयोग को बताया कि अब ‘वास्तविक तौर पर’ पार्टी की अध्यक्षता इसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव नहीं, बल्कि अखिलेश कर रहे हैं।  इससे पहले सोमवार को मुलायम खुद चुनाव आयोग के मुख्यालय पहुंचे थे और आयोग को बताया कि वह अब भी पार्टी के अध्यक्ष हैं और प्रतिद्वंद्वी खेमे की ओर से उनके बेटे अखिलेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी सपा के संविधान के मुताबिक ‘असंवैधानिक’ है।

LIVE TV