सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 49 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान किया लॉन्च…..

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 49 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। BSNL का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान 90 दिनों का लिमिटेड पीरियड ऑफर है। BSNL का 49 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। साथ ही इस रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 100 फ्री कॉलिंग मिनट मिलेंगे। वही 100 फ्री कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद कंपनी ग्राहक से 45 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज वसूला करेगी। 100 फ्री कॉलिंग मिनट के साथ ही यूजर्स को 2GB डाटा और 100SMS की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।   

यूजर्स ऐसे एक्टिवेट कर पाएंगे प्लान  

BSNL ने इस प्लान को एक सितंबर 2020 को पेश किया था, जो कि 29 नवंबर 2020 तक BSNL के प्री-पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। BSNL का नया 49 रुपये का प्लान चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए होगा. प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए सेल्फकेयर कीवर्ड – ‘STV COMBO 49’ दिया गया  है। इस प्लान को यूजर्स STV COMBO049 मैसेज को 123 पर भेजकर एक्टिवेट कर सकते हैं।   

BSNL ने पेश किए कई अन्य किफायती प्लान 

BSNL की तरफ से इससे पहले 94 रुपये और 95 रुपये के दो प्लान को पेश किया गया था, जो खासतौर पर कम डाटा की खपत वाले बजट रिचार्ज प्लान है। BSNL के इन रिचार्ज प्लान को जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह रिचार्ज प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसमें 3GB डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनट्स मिलते हैं। ऐसे में 49  रुपये का किफायती प्लान के साथ 100 कॉलिंग मिनट का ऑफर काफी शानदार डील साबित हो सकती है। इस प्राइस प्वाइंट के साथ कोई दूसरी कंपनी 100 फ्री कॉलिंग मिनट के साथ 2GB डाटा और 100 फ्री कॉलिंग मिनट नही उपलब्ध कराती है। 

LIVE TV