सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव

REPORTER – राम चन्द्र सैनी

फतेहपुर – फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन मे कब्जे को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया । जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए । आपको बता दें कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के कृपालपुर बिंदा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर उस समय संघर्ष हो गया।

जब ग्रामीण खाद के गढ्ढे पर गोबर डालने जा रहे थे।कब्जा धारक नीरज द्वारा मना करने पर कहासुनी होने लगी, कहासुनी होते-होते पथराव शुरू हो गया। पथराव के दौरान नीरज, दिनेश उर्फ विजय पाल,पत्तर, सुनीता गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।मिली जानकारी के अनुसार सरकारी भूमि का विवाद कई वर्षों से गांव के किनारे लकड़ी के टाल पर चल रहा था , जिसका विरोध ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे थे ।

इस मामले में शिकायती पत्र भी जिला प्रशासन व शासन को दिया गया था लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी थी । आज गांव के दिनेश उर्फ विजयपाल गोबर डालने जा रहा था तभी दूसरे पक्ष से नीरज ने उसे मना किया।

गाजियाबाद के भारत सिटी के लोगों और मेंटेनेंस मैनेजर के बीच जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी, आसपास के लोग भी जुट गए, देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा।सूचना पाकर दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया ।पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है ।

LIVE TV