समाजवादी परिवार के गृह कलेश को खत्म करेंगे पार्टी के ये पांच पांडव  

 

समाजवादी लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बीच चल रहे गृह कलेश की वजह से समाजवादी  पार्टी को चुनाव में भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए समाजवादी परिवार के गृह युद्ध को खत्म करने का जिम्मा पार्टी के पांच बड़े नेताओं ने उठाया है। इन नेताओं में बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमण सिंह, नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा शामिल हैं।

पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह आज भविष्य की नीतियों के संबंध में विधायकों को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी रथयात्रा अकेले ही निकालने का फैसला करने वाले अखिलेश भी रविवार को पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश विधायकों के मूड को परखने के लिए पिता मुलायम की मीटिंग के एक दिन बाद बैठक कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जिस दिन से अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश एसपी अध्यक्ष के पद से हटाया गया है, वह पार्टी कार्यालय नहीं जा रहे हैं। खबरों के अनुसार अखिलेश अपने चाचा के इस कथन से भी प्रभावित नहीं हैं कि अगले चुनाव में वह (अखिलेश) ही एसपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। उनके समर्थकों का कहना है कि वह तबतक नरम नहीं होंगे, जबतक उनकी मुख्य मांगे नहीं मानी जाएंगी। अखिलेश ने खुले तौर पर पार्टी लीडरशिप से अपने करीबी युवा नेताओं को पार्टी में शामिल करके टिकट के बंटवारे में अहम हिस्सेदारी की मांग की थी।

LIVE TV