सबरीमाला में घुसने वाली महिलाओं ने कहा – यह हमारा संवैधानिक अधिकार

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे प्रदेश हिंसा की आग में जल रहा है. जगह-जगह देसी बम से हमले भी हुए. पुलिस ने हिंसा के आरोप में 3000 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच इंडिया टुडे ने मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन कर सदियों पुरानी परंपरा को ध्वस्त करने वाली महिलाओं से बात की. महिलाओं ने कहा कि हम असली श्रद्धालु हैं, और मंदिर में भगवान का दर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.

सबरीमाला

बता दें कि 44 वर्षीय बिंदु अमीनी और 42 वर्षीय कनकदुर्गा नाम की इन महिलाओं ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया और पूजा की. यह पहली बार था जब कोई महिला मंदिर में प्रवेश पाने में सफल हुई. दोनों के महिलाओं पर मंदिर में घुसने के बाद उनकी मंशा को लेकर कई प्रकार के आरोप लगे, हालांकि इंडिया टुडे से बात करते हुए दोनों महिलाओं ने सभी आरोपों का खारिज करते हुए कहा कि यह पूरा मामला विश्वास और भक्ति भाव से संबंधित था. उन्होंने कहा कि वे भगवान अयप्पा के सच्चे भक्त हैं और संविधान में निहित समान अधिकारों को बरकरार रखना चाहते थे.

केरल की रहने वाली ये दोनों आम महिलाओं के पास जीवन जीने और अधिकारों को समझने का असाधारण दृढ़ संकल्प था. कनकदुर्गा सिविल सप्लाई विभाग में कर्मचारी है. वह केरल के मल्लापुरम जिले में स्थित अंगाड़ीपुरम की रहने वाली है. वहीं, बिंदु कोझीकोड के कोइलांडी की रहने वाली है. बिंदु बताती है कि वह एक नक्सली हुआ करती थी लेकिन उसने पिछले 10 सालों से राजनीति से दूरी बना रखी है. वर्तमान में वह कन्नून यूनिवर्सिटी में लीगल स्टडीज पढ़ाती है.

बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक खास मौके पर दिया अपने प्रशंसकों को, दिया नायाब तोहफ़ा

दोनों महिलाओं को इस बात पर गर्व है कि उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग किया. एक तरफ जहां इन दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने के बाद पूरा केरल हिंसा की आग में जल रहा है, जगह-जगह इनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं ये महिलाएं कहती हैं कि इन्हें किसी प्रकार का कोई भय नहीं है. दोनों महिलाओं ने राज्य भर में फैले विरोध और हिंसा पर अपनी अस्वीकृति व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘केरल में जो भी हो रहा है उससे हम परेशान हैं, लेकिन ये ऐसे लोग (हिंसा फैलाने वाले) हैं जो अपने एजेंडे को लागू करने के लिए मुद्दे बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’

हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब दोनों महिलाओं ने सबरीमाला में प्रवेश करने की कोशिश की. पिछले प्रयासों के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस का इस सफल प्रयास से कोई लेना-देना नहीं था. क्योंकि जब हमने पहली बार प्रयास किया था तब भी हम अपने दोस्तों के घर रहते थे. यहां तक कि पहले प्रयास के दौरान, पुलिस ने हमें वापस भेजने की भी कोशिश की.

सरकारी नौकरी वालों का बुरा हाल, सरकारी कंपनी के पास नहीं है सैलरी देने के पैसे

जब उनसे पूछा गया कि बार-बार मिल रही असफलता और उनके खिलाफ बने हिंसक माहौल के बावजूद उन्होंने खुद को इसके लिए कैसे तैयार किया, तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास विशेष तैयारी नहीं थी, हमारे एक मित्र ने हमें कुछ मनोवैज्ञानिक सलाह दी.’

बता दें कि बिंदु और कनकदुर्गा द्वारा सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ने के बाद, मंदिर के पुजारी कंदारू राजीवरू ने ‘शुद्धिकरण’ करने के लिए मंदिर का गर्भगृह बंद कर दिया था.

दोनों महिलाओं ने हठधर्मितापूर्ण पुजारी के इस कदम पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगी. उन्होंने कहा, ‘हम मंदिर को बंद करने वाले और शुद्धि करने वाले पुजारी के खिलाफ कानूनी रूप से आगे बढ़ेंगे, यह अस्पृश्यता है. बता दें कि बिन्दू और कनकदुर्गा नाम की दो महिलाओं ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए. ये महिलाएं उसी आयु वर्ग की हैं, जिस पर अब तक प्रतिबंध लगा हुआ था. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक को हटा दिया है.

LIVE TV