श्रीकांत त्यागी के मुद्दे पर गृह विभाग का एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ गाली गलौच और हाथा पाई करने वाले बीजेपी के नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि, श्रीकांत हरिद्वार में एक स्थान पर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। नोएडा पुलिस की सात टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास मौजूद हैं। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज कर दी है, वहीं श्रीकांत त्यागी के आवास में हुए अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई हो सकती है। बताया जाता है कि आज ही कॉमन एरिया और पार्किंग में किए गए अवैध निर्माण को गिराया जाएगा। वही इस मामले की कार्रवाई अवनीश अवस्थी ने हाथ में ली

40 टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दे रहीं दबिश 
मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस, एसटीएफ और एसओजी की 40 टीमें अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही हैं, मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ और उत्तराखंड में छापेमारी चल रही है। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि श्रीकांत शर्मा कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. लिहाजा दिल्ली के सूरजपुर कोर्ट में सादी वर्दी में पुलिस वाले तैनात नजर आ रहे हैं।

अवैध निर्माण पर बुलडोजर का एक्शन
इस बीच श्रीकांत शर्मा पर दबाव बढ़ाते हुए नोएडा अथॉरिटी ने ओमैक्स सोसाइटी में फ्लैट के पीछे बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया है।

LIVE TV