श्रमिकों को मिला ‘हुनर’ का सर्टिफिकेट और रोज़गार का आश्वासन

उन्नाव. खबर उन्नाव से है, जहां हांथ में हुनर रखने वाले  प्रावसी श्रमिक जो, लॉक डाउन के दौरान बाहर से आये थे, इन्हें उन्नाव में क्वारेन्टीन सेंटर में 14 दिनों तक रोका गया, जिसके बाद आज 31 प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद होम क्वारेन्टीन के लिए घर भेज दिया गया। वहीं श्रमिकों को हुनर के हिसाब से डीएम ने नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। डीएम ने नियुक्त पत्र के अलावा मजदूरों को 15 दिन का राशन देकर उनके घर भेजा। नियुक्ति पत्र के आधार पर श्रमिक फैक्ट्री में आसानी से नौकरी हासिल कर सकेंगे ।


उन्नाव के हीरा गार्डन व क्लासिक लॉन में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किये गए 31 प्रवासी श्रमिकों को मेडिकल जांच में फिट पाए जाने पर घर भेज दिया गया है। बता दें, डीएम कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में सोशल डिस्टेस्टिंग का भी पालन किया गया । इस दौरान बाहर से आये प्रावसी श्रमिकों को उन्नाव की ही फैक्ट्रियों में मजदूरों की प्रतिभा के अनुसार नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसके बाद मजदूरों में खुशी की लहर देखने को मिली । डीएम रवींन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा मकसद है कि क्वारेन्टीन की अवधि पूरी होने के बाद इन मज़दूरो को काम के लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही उन्नाव की फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी भी पूरी की जा सके। जिसके लिए हुनर के हिसाब से नियुक्ति पत्र दिया गया है । जिससे आने वाले दिनों में फैक्टरी में रोजगार आसानी से मिल सकेगा । इतना ही नहीं, जांच के बाद होम क्वारेन्टीन में भेजे गए सभी मजदूरों को 15 दिनों का राशन भी दिया गया।

LIVE TV