शेयर बज़ार आज सेंसेक्स गिरावट के साथ और निफ्टी बढ़त के साथ हुआ बंद

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14.77 अंकों (0.03 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंकों (0.06 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56198.13 और निफ्टी ने 16,712.45 के उच्च्तम स्तर को छुआ।

Share Market News in Hindi: बकरीद के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार,  कमोडिटी मार्केट में शाम को होगा कारोबार - The Financial Express

आज बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत लगातार दूसरे सत्र में उच्चतम स्तर पर पहुंची। बीएसई पर बजाज फिनसर्व का शेयर 16807.60 पर पहुंच गया। अंत में यह 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ 15994.45 पर बंद हुआ। वहीं बजाज फाइनेंस का शेयर कारोबार के दौरान 7052.00 पर पहुंच गया। अंत में यह 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 6921.50 पर बंद हुआ। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फिनसर्वटाइटन, मारुति, भारती एयरटेल और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मेटल, आईटी और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस,  बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

LIVE TV