शेयर बाजार का शुरुआती कारोबार मजबूत, 53 अंकों की रही तेजी

शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 51.54 अंकों की मजबूती के साथ 26,426.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,115.65 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.11 अंकों की गिरावट के साथ 26374.59 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.25 अंकों की तेजी के साथ 8,110.60 पर खुला।

सेंसेक्स में इस तेजी का अहम कारण रीयल्टी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र के शेयरों का सकारात्मक रूख होना है। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 16.30 अंक यानी 0.20 प्रतिशत सुधार के साथ 8120.65 अंक पर खुला।

LIVE TV