बाहुबली शहाबुद्दीन ने टेके घुटने, अब जेल जाना तय

पटना। बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने बिहार के सीवान कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा, कोई क्या बोल रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं कानून की इज्जत करता हूं। शहाबुद्दीन ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने जो पहले कहा था, उसपर कायम हूं।  इससे पहले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने राजद नेता की जमानत रद्द कर दी थी। शहाबुद्दीन को दोहरे हत्याकांड (तेजाब कांड) में हाईकोर्ट से फरवरी में ही जमानत मिल गई थी लेकिन सीवान की कोर्ट ने राजीव रोशन की हत्या के मामले में उन्हें दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद शहाबुद्दीन ने इसे चैलेंज करते हुए पटना हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

गुरुवार को सुनवाई के बाद जस्टिस पीसी घोष अमिताव रॉय की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेने के लिए बिहार सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने तंज भरे लहजे में सरकार से पूछा था कि क्या शहाबुद्दीन को जमानत मिलने तक आप नींद में थे? शहाबुद्दीन का केस राज्यसभा सांसद और राजद के नेता रामजेठमलानी लड़ रहे हैं जबकि चंदा बाबू का केस प्रख्यात वकील प्रशांत भूषण लड़ रहे हैं।

पीड़ित परिवार के साथ-साथ बिहार सरकार भी शहाबुद्दीन की जमानत का विरोध कर रही थी। शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पहले-पहल प्रशांत भूषण ने ही की थी। इसके बाद नीतीश सरकार की ओर से कहा गया था कि वह भी जमानत खारिज करने की अपील करेगी।

LIVE TV