शशिकला की ताजपोशी की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा

शशिकलानई दिल्ली| संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को एआईडीएमके के सदस्यों ने पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर बाधित हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एआईएडीएमके के सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के पास जाकर ‘तमिलनाडु में लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारे लगाए।

एआईएडीएमके नेता पी. वेणुगोपाल अपनी सीट से ही बोलना चाहते थे, लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे नजरअंदाज करते हुए प्रश्नकाल शुरू करने को कहा।

लेकिन, हंगामा बंद न होने के कारण महाजन को कुछ मिनट बाद ही सदन को पूर्वाह्न् 11.30 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

LIVE TV