सामने आया आजम खान का ‘दारू’ प्रेम, दुकानों की सुरक्षा के लिए रखी पुलिसिया डिमांड

शराब की दुकानेलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर शराब की दुकानों के खिलाफ तोड़फोड़ की बढ़ती घटनाओं के बीच सपा के दिग्गज नेता आज़म खान ने आज रामपुर में कहा कि शराब की 80% दुकाने नेताओं की हैं। आज़म खान ने ये भी कहा कि शराब की दुकाने डीएम,एसपी,सीएमओ  के घर के पास होनी चाहिए। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों के घर के पास ये दुकाने सुरक्षित रहेंगी।

मालूम हो कि, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब का विरोध किया जा रहा है। शराब का विरोध करते हुए महिलाओं ने इसके खिलाफ प्रदेश भर में मोर्चा खोल रखा है। आज वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कविरामपुर में शराब की दुकान का महिलाओं ने किया जमकर विरोध करते हुए बवाल काटा।

इससे पहले भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा संभल सहित कई अन्‍य जिलों में भी महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंच कर विराध करते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी। महिलाओं का कहना है कि शराब पीने से हमारे परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले में सीएम योगी आदित्‍यनाथ को हस्‍तक्षेप करना चाहिए तथा पूरे राज्‍य में बिहार और गुजरात की तर्ज पर शराबबंदी को लागू किया जाना चाहिए।

LIVE TV