अखिलेश के 1090 ने छात्रा से की बदसलूकी, कहा- अश्लील मैसेज आए तो…

वूमेन पावर लाइनलखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट वूमेन पावर लाइन पिछले एक सप्ताह से छेड़छाड़ की पीड़िता की मदद नहीं कर पा रहा है। पीड़िता 10वीं की छात्रा है। छात्रा ने 1090 की काल टेकर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक एक शोहदा एक सप्ताह से अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान कर रहा है। उसने 1090 में कई बार फोन करके शिकायत की, लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। उल्टे नसीहत दी गई कि अश्लील मैसेज पढ़ना बंद कर दें।

पीजीआइ क्षेत्र की रहने वाली 10वीं की एक छात्रा को हफ्ते भर से अश्लील मैसेज भेजकर एक लड़का उसे परेशान कर रहा है। जब उसने वूमेन पावर लाइन में शिकायत दर्ज कराई तो वहां से भी मदद नहीं मिली। उल्टा 1090 की काल टेकर ने अभद्रता की और कहा कि अश्लील मैसेज मत पढ़ो और वाट्सएप पर आरोपी के नंबर को ब्लाक कर दो।

वूमेन पावर लाइन ने की छात्रा से अश्लीलता

छात्रा के भाई का आरोप है कि आरोपी ने वाट्सएप प्रोफाइल पिक पर उसकी बहन की फोटो लगा रखी है। वह सिर्फ वाट्सएप पर चैटिंग करता है। यही नहीं अश्लील मैसेज कर गाली-गलौज भी करता है। पीड़ित छात्रा पंद्रह बार 1090 में पर फोन कर चुकी है। छात्रा के भाई का आरोप है कि पहली बार उसने करीब तीन मार्च को करीब 06:30 बजे शाम को वूमेन पावर लाइन में फोनकर शिकायत दर्ज की थी काल टेकर ने कहा कि शिकायत नोट हो चुकी है। सुबह तक आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा ओटीपी नंबर आएगा। पीड़िता के भाई के मुताबिक चार मार्च को सुबह नौ बजे तक ओटीपी नंबर न आने पर दोबारा फोन किया गया।

उधर, आरोपी शोहदे के लगातार अश्लील मैसेज आ रहे थे। इस कारण रात करीब नौ बजे फिर 1090 में फोन किया गया। करीब दस बार काल करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। दस बजे फोन रिसीव हुआ तो काल टेकर ने कहा कि शिकायत दर्ज हो चुकी है कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बहन से अभद्रता करते हुए उसे डांटा और कहा कि अश्लील मैसेज पढ़ने की जरूरत क्या है। इग्नोर करो और वाट्सएप नंबर को ब्लाक कर दो।

वूमेन पावर लाइन के शिफ्ट इंचार्ज ने कहा कि छात्रा ने अगर शिकायत दर्ज की है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।, छात्रा को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच चौकी इंचार्ज अमरजीत यादव को मामले की जांच सौंपी गई है।

मामले को टूल पकड़ता देख वूमेन पावर लाइन के आइजी नवनीत सिकेरा ने कहा छात्रा के द्वारा लिखित में शिकायत करने पर मामले की जांच कर काल टेकर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV