विवेक ओबेरॉय के वकील ने कहा, पीएम मोदी की बायोपिक, आचार संहिता का उल्लंघन नहीं

नई दिल्ली : महासंग्राम में बदल चुकी लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। जहां आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन राज्यों में रैली है, जबकि प्रियंका गांधी का भी उत्तर प्रदेश दौरा जारी है। लेकिन दिल्ली में कांग्रेस और आप गठबंधन पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

मोदी

बता दें की चुनाव आयोग में पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर सुनवाई के बाद, विवेक ओबेरॉय के वकील हितेश जैन ने कहा हैं की हमने कारण बताओ नोटिस का विस्तारपूर्वक जवाब दे दिया है। हमने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

‘NDA की सरकार ने हर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस किया’

वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा- शत्रुघ्न सिन्हा जी ने फैसला किया है कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे और हमारे स्टार नेता और कैंपेनर के तौर पर काम करेंगे। देखा जाये तो यहां के युवाओं को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था?

घोटाले किसने किए थे? बर्बादी कौन लाया था? वहीं उत्तराखंड के गांवों को सड़कों से वंचित रखने वाले कौन थे? क्या ऐसी कांग्रेस पार्टी को मौका मिलना चाहिए। ऐसे झूठे और वादाखिलाफी करने वाले लोगों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं? 11 अप्रैल को बटन दबाकर सजा देंगे क्या?। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास पहुंचाने का संकल्प लिया था। लेकिन कांग्रेस ने मेरे तमाम प्रयासों में अड़ंगे लगाए थे। तब राज्य की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री का काम केवल दिल्ली कांग्रेस दरबार में हाजिरी लगाने का था।

दरअसल जेडीएस नेता व कर्नाटक सरकार में मंत्री सी एस पुत्ताराजू के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी के खिलाफ बंगलुरू में कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन। पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर सुनवाई के लिए फिल्म के एक्टर विवेक ओबेरॉय और प्रोड्यूसर संदीप सिंह, चुनाव आयोग पहुंचे।

लेकिन आम आदमी पार्टी से निलंबित पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से सांसद हरिंदर सिंह खालसा भाजपा में शामिल हो गए हैं। हरिंदर, भगवंत मान की शिकायत के बाद चर्चा में आए थे।

LIVE TV