विनोद खन्ना के निधन के बाद करण जौहर ने टाला ‘बाहुबली 2’ का प्रीमियर

विनोद खन्नामुंबई। लम्बी बीमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने 141 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। उनकी मौत के बाद आज होने वाले  ‘बाहुबली 2’ के प्रीमियर को टाल दिया गया है।

‘बाहुबली 2’ ज्‍यादातर गल्‍फ देशों में गुरुवार को रिलीज हो रही है। फिल्‍म के रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले यानी आज ‘बाहुबली 2’ का एक भव्‍य प्रीमियर मुंबई में होने जा रहा था लेकिन फिल्म जगत के बड़े कलाकार विनोद खन्ना की मौत के बाद इसे टाल दिया गया है।

फिल्‍म के निर्माता का दावा हैं कि 27 अप्रैल की रात मुंबई में आयोजित होने वाला यह भव्य प्रीमियर अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर को टक्कर देते हुए नजर आएगा। इस भव्य आयोजन में पूरी फिल्म जगत के आने की संभावना है।

निर्देशक एसएस राजमौली के साथ पूरी बाहुबली टीम प्रीमियर में भाग लेने के लिए मुम्बई आने वाली है। एआरकेए एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। वही एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्‍गुबती तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

बता दें कि कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर पर सामने आई थी, जिसमें वे काफी कमजोर और बीमार नजर आ रहे थे। विनोद खन्ना ने बतौर विलेन फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी। हालांकि एक समय वह ओशो से प्रभावित होकर संन्यास भी ले लिया था। बाद में उन्होंने फिर वापसी की।

 

LIVE TV