विधान सभा चुनाव से पहले ममता को लगा बड़ा झटका, एक और मंत्री ने पद से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में आने वाले अप्रैल-मई में ही विधान सभा चुनाव (State Assembly Elections) होने वाले हैं। जिसको लेकर बंगाल में सियासी खेल शुरु हो गया है। पक्ष-विपक्ष के बीच बारी शंख नाद भी हो चुका है। बता दें कि बाते साल जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बंगाल के दौरे पर आए थे तब ममता की पार्टी टीएमसी से शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) भाजपा में शामिल हो गए थे।

इस से पहले भी ममता सरकार से नाराज चल रहे कुछ बागी नेताओं ने पार्टी छोड़ भाजपा का हाथ थाम चुके हैं। इसी कड़ी में टीएमसी को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बंगाल के मंत्री, पूर्व क्रिकेटर और पार्टी नेता लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नेता लक्ष्मी रतन शुक्ला ने हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि नेता लक्ष्मी रतन ने टीएमसी के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए यह एक बुरी खबर हो सकती है। बता दें कि आने वाले चुनावों से पहले पार्टी से एक-एक कर नेताओं का जाना उनके नतीजों पर आसर कर सकता है। इस तरह से लगता है कि चुनाव में ममता की पार्टी कमजोर हो जाएगी। वहीं ममता ने साफ कह दिया है कि जिसे जाना है वह पार्टी छोड़ जा सकता है साथ ही दावा करते हुए कहा कि उसका उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। यह इस्तीफा ममता के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

LIVE TV