विद्युत विभाग का कारनामा! बिना कनेक्शन जोड़े भेज दिया बिल,जानें पूरा मामला

Riport- Abhishek yadav

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग का एक नया कारनामा देखने को मिला है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे विद्युत विभाग ने बिना सप्लाई चालू किए उपभोक्ताओं को साल भर का बिल भेज दिया।

जिसे देखकर उपभोक्ता सकते में आ गए इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की बावजूद ना तो कनेक्शन जोड़ा गया और ना ही बिल कम किया गया यही नहीं लापरवाही कुछ इस कदर की जगह-जगह विद्युत पोल टूटे पड़े हैं और लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश।

जी हां पूरा मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित रसूलपुर गांव का है का बताओ जहां पर विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते सौभाग्य योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के कनेक्शन को मीटर लटकाने के बाद पोल से आज तक नहीं जोड़ा गया बल्कि बिना बिजली खर्च किए घर मे बिना बल्ब जले बिल भेज दिया गया जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।

हाईटेंशन लाइट की चपैट में आकर ससुर और बहू की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

और वह अपनी फरियाद लेकर के विद्युत विभाग की चौखट के चक्कर काट रहा है लेकिन नकारे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ना तो उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ा और ना ही विल कम किया इसके साथ ही पूरे गांव में पोल टूटे पड़े हैं जगह-जगह पर तार पेड़ से लटक रहे जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

LIVE TV