विकास के खात्मे के बाद भी करीबियों का आतंक बरकरार, ग्रामीणों ने आईजी को सुनाई आतंक की दास्तां


कानपुर के चौबेपुर में विरोह गांव के ग्रामीणों की समस्याएं फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही है। विकास दुबे के खात्मे के बाद ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी लेकिन अब वह विकास के ही करीबी ग्राम प्रधान के आतंक से परेशान हैं। 10 ग्रामीणों ने गुरुवार को आईजी को प्रधान के आतंक की दास्तां सुनाई। ग्रामीणों ने प्रधान पर जमीन पर कब्जा करने, मारपीट करने और शौचालय के लिए आई रकम न देने का आरोप लगाया। जिसके बाद आईजी ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

ग्रामीण भारत वर्मा के अनुसार 2 सितंबर को खंड विकास अधिकारी के दफ्तर में जब शौचालय के पैसे की मांग की गयी तो ग्राम प्रधान ने उनकी पिटाई कर दी। इसी के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सदस्य कमला दिवाकर, अंकित, रानी राजेश, सुनील दिवाकर, शिव सिंह यादव, सचिन सिंह और कई अन्य लोगों ने मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है।

ज्ञात हो कि ग्राम प्रधान पर पहले ही कई मामले दर्ज किये थे। हालांकि इसके बावजूद भी प्रधान डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक रखता है और इसी बंदूक का इस्तेमाल कर दबंगई की जाती थी। ग्रामीणों की मुलाकात आईजी से होने के बाद मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात सामने आई है।

LIVE TV