वाह रे सत्ता का नशा! आकाश विजयवर्गीय के बाद एक अन्य बीजेपी नेता ने CMO को किया घायल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के इंदौर-3 से विधायक और बंगाल बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने एक सरकारी अधिकारी को क्रिकेट बल्ले से पीटा था। जिसके बाद उन्होंने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब मध्यप्रदेश के सतना से एक और खबर आ रही है, जिसके मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पीटने का आरोप लगा है।

सीएमओ को काफी चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले, नगर निगम अधिकारी के साथ मारपीट करने के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल में बंद हैं। विधायक आकाश विजयवर्गीय के वकील ने भोपाल की स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने इंदौर से केस डायरी बुलाई है और अब जमानत अर्जी पर कल यानी 29 जून को सुनवाई होगी।

ICICI-Videocon केस: ED की चंदा, दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत से पूछताछ

बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को गुंडागर्दी के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इंदौर से विधायक आकाश ने क्रिकेट बैट से नगर निगम के एक कर्मचारी की सरेआम पिटाई की थी। नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने की धमकी के बाद आकाश को गिरफ्तार किया गया।

LIVE TV