वार्मअप मैच: धोनी ने मचा दिया तहलका, ठोंक दिए 113 रन !  

कार्डिफ. इंडिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप से पहले का अभ्यास मैच. पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम हार चुकी थी तो जनता को इस मैच से बड़ी उम्मीद थी.

मगर शुरुआती क्रम ने एक बार फिर भद पिटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बांग्लादेश ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. और 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर हो गया 102/4.

रोहित, धवन, कोहली और शंकर निपट चुके थे. लगा जैसे पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 180 पर निपट गई थी. इस बार भी कुछ वैसा ही होगा.

क्रीज पर उस वक्त केएल राहुल थे जो 33 रन बनाकर खेल रहे थे. फिर आए महेंद्र सिंह धोनी. पिछले मैच में 42 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट होने वाले धोनी. लेकिन इस बार आए तो आ ही गए.

 

दुर्लभ दृश्य: 6 साल की बच्ची कर रही बीमार माँ की सेवा, भीख मांग कर भर रही पेट !

 

78 गेंदों पर 113 रन ठोंक दिए. 8 चौके और 7 लंबे-लंबे छक्के मारे. मतलब फुल एंटरटेनिंग इनिंग. पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नाम से गूंज रहा था. धोनी ने अपनी सेंचुरी भी पूरी की छक्का मारकर.

आईपीएल में जिस तरीके से धोनी खेल रहे थे, वो यहां भी जारी है. बस उन्हें एक काम और करना है, जैसे वो चेन्नई को फाइनल में ले गए थे, वैसे ही टीम इंडिया को ले जाएं और जिता के लाएं.

दूसरी तरफ से राहुल ने भी अच्छा साथ दिया और शतकीय पारी खेली. 108 रन बनाए. 12 चौके और 4 छक्के लगाए. राहुल और धोनी में 164 रनों की साझेदारी हुई. जिसके दम पर टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 359 रन टांग दिए हैं. अब बारी बॉलर्स की है. देखते हैं क्या होता है.

 

LIVE TV