वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने चीन पर भड़कते हुए कहा- वो आक्रामक होंगे तो हम भी होंगे

पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया का बड़ा बयान सामने आया है. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सीमा पर चीन अगर आक्रामक होता है तो भारतीय सेना भी आक्रामक होगी. चीफ भदौरिया ने कहा कि वायुसेना के लिए 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए राफेल की दावेदारी गंभीर है.

चीफ भदौरिया ने कहा कि हमने डीआरडीओ (DRDO) के साथ मिलकर AMCA एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत पांचवीं पीढ़ी के फाइटर विमान बनाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. हमारी कोशिश रहेगी कि इसमें छठीं पीढ़ी के युद्धक विमानों की खूबियों को भी जोड़ा जाए लेकिन पहले हम पांचवीं पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट बनाने की कोशिश करेंगे. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि अभी तक 8 राफेल भारत को मिल चुके हैं और इस महीने के आखिर तक 3 और राफेल लड़ाकू विमान भारत तो मिल जाएंगे.

LIVE TV