वायुसेना का ट्रेनर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

कोलकाता। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का हॉक एडवांस ट्रेनर जेट विमान सैन्यअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित कूदने में सफल रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि विमान ने कलाईकुंडा सैन्यअड्डे से गुरुवार की सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी, जिसके तुरंत बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई।

वायु सेना की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, “उड़ान भरने के बाद विमान ने काम करना बंद कर दिया, परिणामस्वरूप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”

सुबह करीब 11.0 बजे विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट कूदकर सुरक्षित बच निकले।

वायु सेना ने घटना की जांच के लिए एक मिलिट्री बोर्ड का गठन कर दिया है।

यह भी पढें:- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक 6 व 7 अगस्त को झांसी में

दुर्घटनाग्रस्त हॉक एडवांस ट्रेनर जेट हवा से हवा में और हवा से जमीन पर मार करने की क्षमता रखता है, हालांकि वायु सेना में इसे मुख्यत: हथियारों को लाने ले जाने और पायलटों को प्रशिक्षण देने के काम में इस्तेमाल किया जाता है।

वायु सेना का पहला हॉक एजेटी जेट विमान 29 अप्रैल, 2008 को कर्नाटक के बिडार स्थित सैन्य अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसके बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सीमा पर बाहरगोड़ा के नजदीक तीन जून, 2015 को दूसरा हॉक एडवांस जेट विमान दुर्घटना का शिकार हुआ।

वायु सेना के लिए बीते कुछ दिनों में यह दूसरा बड़ा झटका है। पिछले महीने 22 जुलाई को चेन्नई के पोर्ट ब्लेयर से उड़ान भरने के बाद वायु सेना का एएन-32 परिवहन विमान बंगाल की खाड़ी के ऊपर से उड़ान भरने के दौरान अचानक रडार से गायब हो गया और अब तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

LIVE TV