ये है सबसे महंगा ईयरफोन, कीमत और खासियतें उड़ा देंगी होश

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे महंगा वायरलेस ईयरफोन पेश कर दिया गया है। जर्मन ऑडियो इक्विपमेंट मैन्युफेक्चरर बायरडायनामिक ने इसे बनाया है। सेलेंटो वायरलेस ईयरफोन की कीमत करीब 1,200 डॉलर रखी गई है। जो आईफोन 7 से ज्यादा कीमत का है।

77,000 रुपए के दुनिया के इस सबसे महंगे वायरलेस ईयरफोन को 18-21 मई तक म्यूनिख में होने वाले हाई एंड 2017 शो में सामने रखा जाएगा। हालांकि, इसकी बिक्री साल के आखिर तक शुरू होगी।

बता दें कि इस प्रोडक्ट की कीमत आईफोन 7 से भी ज्यादा है। आईफोन 7 32GB का प्राइस 47,779 रु, 128GB का 55,699 रु और 256GB का 71,000 रुपए है।

वायरलेस ईयरफोन

स्पेसिफिकेशन्स

– ट्रांसमिशन : ब्लूटूथ

– कोडेक्स : aptX HD, aptX, AAC, SBC

– ट्रांसमिशन रेट : 48kHz / 24-bit

– रिमोट कंट्रोल और माइक्रोफोन : यूनिवर्सल 3 बटन

– प्लेइंग टाइम : 5।5 घंटे तक

– वजन (बिना केबल) : 7 ग्राम

– ट्रांसड्यूसर टाइप : डायनामिक, टेस्ला

– ऑपरेटिंग प्रिंसिपल : क्लोज्ड

– फ्रीक्वेंसी रिस्पॉंस : 8-48,000Hz

– नॉमिनल इम्पीडन्स : 16 ohms

– नॉमिनल एसपीएल : 100 dB (1 mW/500 Hz)

– सप्लाइड असेसरीज : ब्लूटूथ कनेक्शन केबल, रिमोट कंट्रोल के साथ डिटैचबल (MMCX), माइक्रोफोन और रिचार्जेबल बैटरी पैक, 1.3m हेडफोन केबल रिमोट कंट्रोल और माइक्रोफोन के साथ, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल, 7 पेयर सिलिकॉन ईयरटिप्स, 3 पेयर कम्प्लाई ईयरटिप्स, कैरिंग केस, रीचार्जेबल बैटरी पैक, केबल क्लिप

LIVE TV